*प्रोडक्ट डिटेल*
*1* *KISHAN GOLD CARD - KGC/KCC Loan*
*#* KGC एग्री लोन VLE/BC भाईओं के लिए उपलब्ध .... जानिए कैसे VLE/BC के भाई ले सकते है फायदा
➡️ *मिनिमम जमीन :* 5 एकर ( 3-5 एकर लोन हिसक्ता है अगर ग्राहक का बिज़नेस या itr हो तोह स्पेशल अप्रूवल से कर सकते हैं)
➡️ *सिंचित जमीन :* ₹60 हज़ार - 1 लाख प्रति एकर
▶️ *असिंचित जमीन :* ₹40 हज़ार प्रति एकर
➡️ *Age :* 18 - 60 Yrs (एप्लिकेंट) - 75Yrs को - एप्लिकेंट )
➡️ *अन्य बेनिफिट्स*
👉 Rupay प्लैटिनम एटीएम कार्ड उपलब्ध
👉 चेक बुक की सुविधा
👉 निजी दुर्घटना बीमा 2 लाख तक फ्री
👉 प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा उपलब्ध
*Documents*
1. Adhar card
2. Voter Card / Pan Card / DL
*## :: किशन कॅश क्रेडिट / ओवर ड्राफ्ट लोन फैसिलिटी भी उपलब्ध*
*## :: जमीन के साथ अगर ग्राहक ITR है या अन्य बिज़नेस है तोह लोन अमाउंट प्रति एकर ज्यादा मिल सकता है।*
*2* *बिज़नेस लोन : VLE / BC*
➡️ सभी VLE /प्रोप्राइटर दुकानदार के लिए है लोन
➡️ * बिजनेस मिनिमम 3 साल पुराना होना चाहिए*
➡️ *ऋण राशि :: ₹30 हज़ार से ₹1 लाख तक*
➡️Age : 25 Yrs - 65 Yrs
➡️ऋण अबधि : 1 - 2 साल तक
➡️ग्राहक का अपना (आवेदक स्वयं/पिता/माता/भाई के स्वामित्य में होना चाहिए) घर या दुकान
➡️ *न्युनतम बैंकिंग क्रेडिट :* नवीनतम 6 महीने ( *औसत बैंक बैलेंस : पिछले 6 माह में कम से कम दस हज़ार होना चाहिए*)
➡️ *न्यूनतम ब्यापार लेनदेन :* पिछले 6 महीने में प्रति माह न्यूनतम 4 जमा एंट्री प्रति माह होना जरूरी है
*जरूरी दस्तावेज*
1. Pan card
2. Adhar card/Voter Card
3. Ownership Proof ( घर/दुकान)
4. बिज़नेस कॉन्टिनुइटी प्रूफ ( निरंतरता प्रमाण पत्र जैसे कि CSC लाइसेंस / गुमास्ता लाइसेंस या अन्य सरकारी दस्तावेज)
5. Banking ( current 6 month )
6. ब्याज दर 16 - 18% मंथली रेडूसिंग दर पे - ग्राहक के क्रेडिट प्रोफाइल पे हिसाब से उपलब्ध ।
*3* *समूह लोन*
**a)* समूह के सदस्य अपने HDFC शाखा से 25 किमी के दायरे के अंदर होना चाहियें!
*b)* प्रति सदस्य kyc आधार कार्ड एवं परिचय पत्र होना अनिवार्य है!
*c)* सदस्य केवल महिला हो सकती है!
*d)* समूह में कम से कम 6 और अधिक से अधिक 13 सदस्य होना अनिवार्य है!
*e)* समूह के सभी सदस्य एक ही गाँव से स्थायी निवासी होना अनिवार्य है!
*f)* प्रथम वर्ष का लोन सदस्य 30000 रुपये तथा द्वितीय वर्ष का लोन प्रति सदस्य 40000 रुपये की पात्रता है! रिन्यूअल केस में Rs 45,000/- प्रति सदस्य
*g)* सभी सदस्यों का किस्त का भुगतान मासिक रहेगा जिसे 18 या 24 माह के अवधि में पूर्ण करना होगा!
*H)* एक घर से केवल एक ही सदस्य समूह में होना चाहिए!
*i)* सदस्य को लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार के चार्जेस/फीस नही लगती हैं.
*4* *पर्सनल लोन - सरकारी वेतन धरि*
➡️पर्सनल लोन इंसेंटिव *₹480 - ₹640* प्रति लाख लोन अदायगी पे 👈
▶️ पर्सनल लोन के लिए ग्राहक का सैलरी खाता HDFC बैंक मैं होना जरूरी नहीं है।
➡️ सरकारी नौकरी -- मिनिमम वेतन Rs 30,000/-
➡️ऋण राशि : ₹50,000/- से
₹40 लाख तक
💠 ध्यान दे ग्राहक के पुराने पर्सनल लोन पे भी Top Up लोन हो सकता है।
*जरूरी दस्तावेज*
➡️पैन कार्ड
➡️आधार कार्ड/वोटर कार्ड
➡️3 महीना सैलरी स्लिप
➡️6 महीना का बैंक स्टेटमेंट जिसमें सैलरी आ रहा होगा
➡️ब्याज दर : 10.5% से 16% ( 6% - 9% सिंपल इंटरेस्ट) - *प्रति मासिक कम ब्याज दर पे उपलब्ध*
*5* *बाइक लोन*
आवश्यक डॉक्यूमेंट :-
*1. आधार कार्ड*
*2. पैन कार्ड*
*3. कंसेंट लेटर*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें