सोमवार, 30 अगस्त 2021

True business man

 बाइक की पिछली सीट पर बैठा लड़का किसी किराना स्टोर का कर्मचारी लगता है


यह लड़का अरबपति बिजनेस मैन सावजी ढोलकिया का बेटा द्रव्य ढोलकिया है सावजी ढोलकिया की संपत्ति 12 लाख करोड़ रूपए से अधिक मानी जाती है उनके पास तीन कारपोरेट जेट है 185 करोड़ रुपए में मुंबई में एक घर है


सावजी अरबों रूपए की कंपनी  हरी कृष्ण एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं चार साल पहले वे सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने अपने 1200 कार्यकर्ताओं को दिवाली बोनस के रूप में गाड़ियां और अपार्टमेंट दिए थे और यह हर साल अपने कर्मचारियों को कार फ्लैट जेवर इत्यादि देते है


सावजी ढोलकिया ने देखा कि मारवाड़ी लोग अपने बेटों को पढ़ाई खत्म होते ही सीधे गद्दी पर बैठा देते थे, इससे उनके बेटे जीवन की जमीनी कठिनाइयों को जिंदगी में नहीं समझ पाथे थे जो जीवन व ब्यावसाय के लिये सबसे जरूरी होता है  सावजी ढोलकिया अपने बेटे द्रव्य ढोलकिया को जीवन की कठिनाई का पाठ पढ़ाना चाहते थे


इसलिए उन्होंने द्रव्य ढोलकिया को एक चुनौती दी की किसी अनजान जगह जाओ और मेरा नाम इस्तेमाल किए बिना नौकरी ढूंढो, अपनी मेहनत से कमाओ और खाओ फिर कुछ सालों बाद मेरे पास आना, ये 7000/- हजार रूपए लो और ये रुपये केवल आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल करने होंगे 


द्रव्य ढोलकिया कोच्चि चला गया उसके पास कुछ कपड़े और केवल 7000/- रूपए थे। चुनौती यह भी थी कि द्रव्य ढोलकिया को एक जगह पर एक हफ्ते से ज्यादा नहीं रुकना है और इस चुनौती के दौरान 5 दिनों तक द्रव्य के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी और ना ही नौकरी थी उसने परिवार गरीब होने का झूठ बोला और उसे 60 जगहों से ना सुनने को मिली आखिर उसे एक बेकरी पर काम मिला वहां कमाई 4000/- प्रति महीना थी लेकिन द्रव्य नौकरी बदलता रहा


मुझे 40/- रूपए में एक समय का भोजन मिल रहा था और 250/- हर दिन एक लॉज का खर्च था, जो मेरे लिए कठिन था, लगभग 2 सालों तक द्रव्य ढोलकिया ने जिंदगी की कठिनाइयों को समझा, उसके बाद सावजी ढोलकिया ने उसे अपनी कंपनी में निदेशक के पद पर बैठाया ।


अधिक लाड़ प्यार मे बच्चो का जीवन बर्बाद करने की बजाय हर माता-पिता को अपने बच्चों को "काकून से होकर तितली" बनने तक का सफर अकेले तय करने देना चाहिये अर्थात संघर्ष का एहसास कराना चाहिए

बुधवार, 18 अगस्त 2021

E मोबिलिटी के तहत CSC freeVLE के लिए चार्जिंग पॉइन्ट

 📌📌 सुनहरा अवसर📌📌

E मोबिलिटी के तहत CSC VLE के लिए चार्जिंग पॉइन्ट लगाए जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है इस सुविधा से आप टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर इत्यादि इलेक्ट्रिक वाहन को चार्जिंग कर पाएंगे, इस हेतु आपके पास चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हेतु कम से कम 100 square फ़ीट जगह की आवश्यकता होगी यह सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है अतः जिले के जो csc इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं वे कृपया दिए गए लिंक में अपनी सम्पूर्ण जानकारी तत्काल भरने का कष्ट करें।

https://forms.gle/7Kz1x4T1yMBCDBzs7