बुधवार, 16 मार्च 2022

शिक्षा के अधिकार के तहत 12वी तक प्राइवेट स्कूल में मुफ्त शिक्षा मिलेगी

 *RTE/ शिक्षा का अधिकार*


*आवश्यक नोट: छात्र पंजीयन 17 मार्च से प्रारम्भ रहेगी।*



*मुफ्त शिक्षा प्राइवेट स्कूल में*


*शिक्षा के अधिकार के तहत 12वी तक प्राइवेट स्कूल में मुफ्त शिक्षा मिलेगी*


*प्रवेश सिर्फ*


🔆 *Nursery* में 3 से 4 साल के बच्चो को

🔆 *KG 1* में 4 से 5 साल के बच्चों को 

🔆 *पहली* 5 से 6.5 साल के बच्चों को ही मिलेगा


*इससे ऊपर की क्लास में या ज्यादा उम्र वाले को नही मिलेगा*


आवेदन 17 मार्च से शुरू होने वाला 

यहाँ से होगा ऑनलाइन आवेदन 

http://eduportal.cg.nic.in/RTE


*सिर्फ ये कागज़ लगेंगें* 


*आप तैयार कर लीजिए*


🔸बच्चे का फोटो


🔸बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र


🔸बच्चे का आधार कार्ड


🔸माता पिता का आधार कार्ड


🔸अंत्योदय कार्ड/गरीबी रेखा कार्ड

गरीबी रेखा सर्वे सूची 2002(ग्रमीण) या 2007(शहर) में माता/ पिता का नाम होना अनिवार्य है


नोट: RTE आवेदन भरने की प्रक्रिया एवं दस्तावेज़ो की जानकरी के लिए आप इस *हेल्पलाइन नंबर 011-411-32689* पर *मिस कॉल* कर सकते है।


*जल्दी कीजिये ज्यादा से ज्यादा गरीब बच्चो को इसका फायदा दिलाये*


धन्यवाद

शुक्रवार, 11 मार्च 2022

टेली –लॉ (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से घर बैठे नि:शुल्क क़ानूनी सलाह के लिए एक अनूठा प्रयास दुर्ग जिले से किया गया

 

दुर्ग: टेली-लॉ जो कि चॉइस सेंटर (CSC) के माध्यम से चलाई जा रही केंद्र सरकर कि योजना है जो पुरे प्रदेश/देश में गाँव के निर्धन, असहाय एवं कमज़ोर तपके के लोगो तक नि: शुल्क क़ानूनी सलाह अधिकृत वकीलों के द्वारा फ़ोन कॉल एवं विडियो कॉन्फेंसिंग से पहुंचाई जा रही हैं | 


जिसमें हमारे छतीसगढ़ के दुर्ग जिले के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रविंद्र कुमार वर्मा एवं अवधेस साहू, VLE- रितुराज वर्मा के द्वारा अधिवक्ता विद्यारानी केशरवानी की उपस्थित में दुर्ग के विभिन्न पंचायतो में टेली लॉ जागरूकता  शिविर का आयोजन किया गया | 

इस कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के लोग जिसमें कि मजदूर,विकलांग ,महिला,पुरुष तथा बच्चो ने रूचि दिखाई |यह कार्यकम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर व्यक्तियों को नि:शुल्क क़ानूनी सलाह प्राप्त करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर फ्री में आवेदन रजिस्टर्ड कराने के लिए जानकारी दी गयी | 

अधिवक्ता विद्यारानी ने लोगो को अपने अधिकार के प्राप्ति से न्याय प्राप्ति तक की जानकारी क्रम बल रूप में बताई,जिसमें महिलाओं के यौन उत्पीड़न,दहेज़ प्रथा,तलाक़,घरेलू हिंसा एवं परिवारिक विवाद से बचाव कि जानकारी प्रदान की | इसी क्रम में जमीन-जायजाद,संपति अधिकार ,महिला पुरुष समान मजदूरी,बालविवाह रोकथाम, बाल मजदूरी ,शिक्षा के अधिकार, FIR तथा SC/ST वर्ग के प्रति अत्याचार अनाचार के लिए लिए महत्वपूर्ण बिंदु पर जानकारी दी | इस प्रकार से किसी भी सम्बंधित घटना के होने पर CSC में  मुफ्त में आवेदन रजिस्टर कराकर नि:शुल्क क़ानूनी सलाह प्राप्त करो के लिए प्रोत्साहित  किया ,जिससे लोगो में जागरूकता फैली और लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने में अपनी सहभागिता दिखाई और पथ परदर्शन किया |