Bhagvan गणपति विघ्नकर्ता हैं. भक्तों की सारी मुसीबतें गणपति दूर कर देते हैं. गणेश चतुर्थी से पहले आइए जानते हैं भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए किन मंत्रों का जाप करना चाहिए.
1. श्री महागणपति प्रणव मूलमंत्र: ऊँ ।
ऊँ वक्रतुण्डाय नम: ।
पँच अमृत अर्पित करें
2. श्री महागणपति प्रणव मूलमंत्र: ऊँ गं ऊँ ।
महाकर्णाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ती प्रचोदयात् ।।
चंदन की धूप जलाएं.
3. ऊँ गं गणपतये नम:।
ऊँ श्री गणेशाय नम: ।
दूर्वा जरूर अर्पित करें
4. ऊँ नमो भगवते गजाननाय ।
ऊँ वक्रतुण्डाय हुम् ।
पंच अमृत अर्पित करें
5. श्री गणेशाय नम: ।
महाकर्णाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ती प्रचोदयात् ।।
पूजा में आरती जरूर करें
6. ऊँ श्री गणेशाय नम: ।
ऊँ गं गणपतये नम:।
दूर्वा जरूर अर्पित करें
7. ऊँ वक्रतुण्डाय हुम् ।
ऊँ गं ऊँ ।
चँदन की धूप जलायें
8.ऊँ हीं श्रीं क्लीं गौं ग: श्रीन्महागणधिपतये नम:।
ऊँ ।
लड्डू का भोग लगवायें
9. हीं श्रीं क्लीं गौं वरमूर्र्तये नम: ।
ऊँ गं गणपतये नम:।
पँच अमृत अर्पित करें
10. हीं श्रीं क्लीं नमो भगवते गजाननाय ।
ऊँ वक्रतुण्डाय हुम् ।
दूर्वा जरूर अर्पित करें
11.श्री गजानन जय गजानन।
ऊँ गं ऊँ ।
चँदन की धूप जलायें
12.महाकर्णाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ती प्रचोदयात् ।।
ऊँ ।
पँच अमृत अर्पित करें
खास उपाय
चाँदी की प्लेट में जल भर कर चाँदी के ठोस हाथी की पूजा करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें