📢📢📢📢📢📢📢📢📢
*HDFC ergo कोरोना कवच* ☣️
जिसमे कोरोना वायरस महामारी की वजह से होने वाले खर्चों के लिए तैयार किया गया है. इसके होने पर आपको मेडिकल बिल और इलाज के खर्च को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
🛑 *बीमा की राशि और अवधि*
कोरोना कवच पॉलिसी में एक बेसिक कवर होगा जो अनिवार्य है. इसके अलावा एक ऑप्शनल कवर है, जिसे ऐड किया जा सकता है. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए एक व्यस्क की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल रखी गई है. जबकि बच्चे के लिए न्यूनतम उम्र एक दिन और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. कोरोना कवच पॉलिसी के लिए इंश्योरेंस की राशि न्यूनतम 50 हजार रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपये है. इंश्योरेंस का टेनयोर कम से कम 3.5 महीने, 6.5 महीने और 9.5 महीने हो सकता है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
🛑 *कोरोना कवच में क्या-क्या कवर होता है ?*
🔹 *अस्पताल में भर्ती होने का खर्च:* इसमें बेड का चार्ज, नर्सिंग चार्ज, ब्लड टेस्ट, PPE किट, ऑक्सीजन, ICU और डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस कवर होती है.
🔹 *भर्ती होने से पहले का खर्च:* अस्पताल में भर्ती होने से पहले डोक्टर कंसल्टेशन, चेक अप और डाइग्नोसिस के खर्च शामिल होते हैं. ऐसे खर्चों पर अस्पताल में भर्ती होने से 15 दिन पहले तक का कवर मिलता है.
🔹 *डिस्चार्ज होने के बाद खर्च:* इसमें अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 30 दिन बाद तक के मेडिकल खर्च पर कवरेज मिलता है.
🔹 *घर में देखभाल का खर्च:* अगर आपका कोरोना वायरस का इलाज घर पर चल रहा है, तो इसमें हेल्थ की मॉनेटरिंग और दवाइयों का खर्च 14 दिन तक के लिए कवर होता है.
🔹 *आयुष:* इस पॉलिसी के तहत आयुर्वेद और उससे जुड़े इलाज पर खर्चों पर भी कवर मिलता है.
🔹 *रोड एम्बुलेंस कवर:* घर से अस्पताल और अस्पताल से घर तक एम्बुलेंस में ट्रांसफर करने को भी कवर किया जाता है. इसमें अपताल में भर्ती पर प्रति 2000 रुपये मिलते हैं.
🔹 *ऑप्शनल कवर*
इस पॉलिसी में आपके पास हॉस्पिटल डेली कैश कवर को ऐड करने का विकल्प रहता है. इसके तहत बीमा कंपनी प्रति दिन इंश्योरेंस की राशि का 0.5 फीसदी 24 घंटे लगातार भर्ती के मुताबिक देती है. यह 15 दिन तक मिलती है.
https://images.app.goo.gl/ahaAi8Yt6gTZE5Hf7
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें