रविवार, 14 फ़रवरी 2021

SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को किया अलर्ट! न करें इस ऐप को डाउनलोड, वरना अकाउंट हो जाएगा खाली

 

एसबीआई ने कहा है कि ऐसी कोई भी इंस्‍टेंट लोन एप जो आपको बिना किसी पेपरवर्क के बस दो मिनट में लोन मुहैया कराने का दावा करे, उससे बचें. अक्‍सर लोग इस तरह से लोन तो ले लेते हैं लेकिन फिर उन्‍हें भारी ब्‍याज दर अदा करनी पड़ जाती है.


Sbi (2)

दो मिनट में लोन मुहैया कराने का दावा करने वाली एप्‍स से बचें.


स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को इंस्‍टेंट लोन एप्‍स के प्रति आगाह किया है. एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर ग्राहकों को अलर्ट किया है और कहा है कि वह किसी भी ऐसे लिंक पर क्लिक करें जो अवांछित हों और साथ ही ऐसी एप्‍स से भी दूर रहें जो इंस्‍टेंट लोन्‍स मुहैया कराने के दावे करती हों. एसबीआई की तरफ से स्‍पष्‍ट कहा गया है कि अगर वो ऐसे लिंक्‍स पर क्लिक करते हैं तो फिर उनके अकाउंट को खाली होते देर नहीं लगेगी.

5 मिनट में 2 लाख तक के लोन का वादा

एसबीआई के मुताबिक ग्राहकों को मैसेज भेजे जा रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि उन्‍हें सिर्फ पांच मिनट में दो लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. उन्‍हें बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को कहा है कि वो ऐसे लिंक्‍स पर क्लिक न करें नहीं तो उनके बैंक अकाउंट को भारी चपत लग सकती है. एसबीआई ने ग्राहकों को कहा है कि वो अपने बारे में कोई भी जानकारी ऐसे किसी लिंक पर न दें जो खुद को एसबीआई या फिर दूसरे बैंक के तौर पर प्रस्‍तुत कर रहा हो.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें