राजनादगांव। कोरोना जांच करने पहुंचे लोगों ने जांच नहीं होने से नाराज होकर डोंगरगढ़ – खैरागढ़ मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। ये सभी कोरोना जांच नहीं होने से नाराज हैं। साथ ही तेजी से लोगों की जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
डोंगरगढ़ में बीते दो दिनों से बंद है जांच केंद्र
सुबह चार बजे से ही लोग लाइन लगाकर जांच करने पहुंचे थे, लेकिन किट नही होने से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने जांच करने से मना कर दिया। आपको बता दें डोंगरगढ़ में बीते दो दिनों से जांच केंद्र बंद है। वहीं बीएमओ बीपी एक्का ने टेस्ट किट नहीं होने के चलते जांच प्रभावित होने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें