रविवार, 23 मई 2021

अब किसानों के संगठन को मोदी सरकार देगी 15 लाख रुपए, जानिए FPO के बारे में सबकुछ...


अब तक के मीडिया संस्थान 15 अरब, एफपीओ के बारे में अरब...


आमदनी बढ़ाने के लिए मोदी सरकार इस तरह से शुरू करें। बजट में कृषि और कृषि (भारतीय किसान) को आगे बढ़ाने के लिए समूह को 15-15 लाख अरब अरब डॉलर की आर्थिक सहायता प्रदान करें


नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Government of India) अब किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नई पहल शुरू करने जा रही है. बजट में की गई घोषणा के तहत किसान और कृषि (Indian Farmers) को आगे बढ़ाने के लिए उनके ग्रुप को 15-15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके लिए उन्हें एक कंपनी बनानी यानी किसान उत्‍पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organisation) बनाना होगा. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज PM-किसान (PM-Kisan) योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर चित्रकूट से देशभर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (FPO) की शुरुआत करेंगे. इस बारे में PM मोदी ने ट्वीट किया है और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी इस बारे में जानकारी दी थी. PM मोदी ने कहा कि एफपीओ से किसानों को तकनीकी, वित्तीय सहयोग एवं बाजार पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.


सरकार ने 10,000 नए किसान उत्पादक संगठन बनाने की मंजूरी दे दी है. अगले 5 साल में इस पर 4,496 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसका रजिस्ट्रेशन कंपनी एक्ट में ही होगा, इसलिए इसमें वही सारे फायदे मिलेंगे जो एक कंपनी को मिलते हैं. यह संगठन कॉपरेटिव पॉलिटिक्स से बिल्कुल अलग होंगे यानी इन कंपनियों पर कॉपरेटिव एक्ट नहीं लागू होगा.


modi government farmer scheme, मोदी सरकार की किसान स्कीम, farmers can get 15 lakh rupees, किसान ले सकते हैं 15 लाख रुपये, What is FPO, क्या होता है एफपीओ, How to get 15 lakh rupees, कैसे मिलेंगे 15 लाख रुपये, NABARD, नाबार्ड, ministry of agriculture, कृषि मंत्रालय, farmer producer organization, किसान उत्पादक संगठन, कंपनी एक्ट, Companies Act, kisan

पीएम ने किसानोंं को दी सौगात



सवाल- क्या होता है किसान उत्‍पादक संगठन (FPO-Farmer Producer Organisation)


जवाब- एफपीओ एक किसानों का संगठन होता है. इसमें खेती करने वाले सभी किसान शामिल होते है. उदाहरण तौर पर समझें तो एएपीओ को एक कंपनी माना जाता है. ये जितनी कमाई करती है उसे सभी किसानों में बराबर बांट दिया जाता है. ये संगठन किसानों को सस्ता कर्ज, बेहतर उपकरण और कई अन्य सॉर्स के जरिए आय बढ़ाने में मदद करते है.




एफपीओ लघु और सीमांत किसानों का एक समूह होगा, जिससे उससे जुड़े किसानों को न सिर्फ अपनी उपज का बाजार मिलेगा बल्कि खाद, बीज, दवाइयों और कृषि उपकरण आदि खरीदना आसान होगा. सेवाएं सस्ती मिलेंगी और बिचौलियों के मकड़जाल से मुक्ति मिलेगी.


अगर अकेला किसान अपनी पैदावार बेचने जाता है, तो उसका मुनाफा बिचौलियों को मिलता है. एफपीओ सिस्टम में किसान को उसके उत्पाद के भाव अच्छे मिलते हैं, क्योंकि बारगेनिंग कलेक्टिव होगी.



केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक ये 10,000 नए एफपीओ 2019-20 से लेकर 2023-24 तक बनाए जाएंगे. इससे किसानों की सामूहिक शक्ति बढ़ेगी.


सवाल- FPO के क्या फायदे होते है?

जवाब- छोटे और सीमांत किसानों की संख्या लगभग 86 फीसदी है, जिनके पास देश में 1.1 हेक्टेयर से कम औसत खेती है. इन छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों को कृषि उत्पादन के दौरान भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इन किसानों को अपनी आर्थिक कमजोरी के कारण अपने उत्पादों की मार्केटिंग की चुनौती का भी सामना करना पड़ता है.


बयान में कहा गया है कि FPO से छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों के सामूहीकरण में सहायता होगी ताकि इन मुद्दों से निपटने में किसानों की सामूहिक शक्ति बढ़ सकें. एफपीओ के सदस्य संगठन के तहत अपनी गतिविधियों का प्रबंधन कर सकेंगे ताकि प्रौद्योगिकी, निवेश, वित्त और बाजार तक बेहतर पहुंच हो सके और उनकी आमदनी तेजी से बढ़ सके.




सवाल- कैसे मिलेंगे 15 लाख रुपये (What are Farmer Producer Organisations)?

जवाब-राष्ट्रीय किसान महासंघ के संस्थापक सदस्य विनोद आनंद ने बताया कि सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने एफपीओ बनाने के लिए जाने माने अर्थशास्त्री डॉ वाईके अलघ के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई थी. इसके तहत कम से 11 किसान संगठित होकर अपनी एग्रीकल्चर कंपनी या संगठन बना सकते हैं. मोदी सरकार जो 15 लाख रुपये देने की बात कर रही है उसका फायदा कंपनी का काम देखकर तीन साल में दिया जाएगा.



हर उत्पादक संगठन को 15 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी



सवाल- सरकार इसे कैसे आगे बढ़ाएगी?

सरकार की ओर से साझा किए गए को साझा किया गया था। इन वाई-फाईनेटिंग जो भी खराब होगी, वह... इस तरह के किसी भी निगम के संचार को बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए। एक अधिकारी के रूप में लिखा गया है कि स्टेट वर्ड, नाबार्ड, स्‍मॉल प्‍लोर फार्मर्स कॉन्‍स्‍ट्रक्‍ट के साथ काम करता है। हं में कुल 822 को बार, स्कली ने प्र मोट मोट 2,154 एफ ने ️️️️️️️️️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें