कार्यालय कलेक्टर से जारी आदेश के कंडिका 3 अनुसार जिले में चॉइस एवंम csc सेंटर का कार्य प्रारंभ किये जाने का निर्देश प्रदाय किया गया, समस्त operator निम्न निर्देशो का पालन कर सेंटर ओपन करना सुनिस्चित करेंगे:-
1) social distancing का पालन करना एवं हितग्राहियों से पालन करवाना सुनिश्चित करे , इस हेतु कार्यालय के बाहर चॉक से 2 गज के दूरी के अंतराल में गोला बनाना सुनिश्चित करे ।।।
2)हैंड वाश की सुविधा, इस हेतु सेंटर में handsoap और पानी की व्यस्वस्था किया जाना सुनिश्चित करे ।।
3) सेंटर में सैनिटाइजर की सुविधा।।
4) साफ सफाई का ध्यान रखे ।।
5)अतिआवश्यक डबल मास्क लगा कर ही कार्यालय पहुचे साथ ही कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करे।
उपरोक्त समस्त निर्देशो का पालन करते हुए समय सुबह 10:30 बजे से शाम 05:00बजे तक कार्यालय ओपन कर कार्य किया जाना सुनिश्चित करे ।।।
समस्त तैयारी के साथ ही कार्यालय पहुचना सुनिश्चित करेंगे ।।।
आदेशासनुसार ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें