आदमी फल छोड़ कचौरी समोसे खाता है, फिर बीमार हो कर अस्पताल जाता है। अस्पताल के बिस्तर पर वह रिश्तेदारों द्वारा लाए गए सेव संतरे और अंगूर खाता है और रिश्तेदार ख़ुद अस्पताल के बाहर बैठ कर समोसे कचौरी खाते हैं।
बस यही जीवन चक्र है, बाक़ी सब मोह माया है😆🤣😂
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें