बुधवार, 11 मई 2022

Basic knowledge of computer in hindi - कंप्यूटर फंडामेंटल इन हिंदी

 

What is computer - कम्प्यूटर क्या है ?

सबसे पहले जान लेते हैं कम्प्यूटर क्या है। कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस या मशीन है जो डाटा को कलेक्ट करके इनफाॅर्मेशन में परिवर्तित कर यूजर को देता है। कम्प्यूटर के उपयोग के बारे मे बात करू तो कम्प्यूटर के बिना तो जीवन ही अधूरा है। कम्प्यूटर विश्व भर में प्रयोग होने वाला उपकरण है जिसका प्रयोग घरों, अस्पतालों, व्यापारिक परिस्थितियों, रेलवे, और बैज्ञानिक अनुसंधानों में किया जाता है।

Definition of computer - कम्प्यूटर की परिभाषा 

कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जिसका मुख्य कार्य गणना करना है। कम्प्यूटर लैटिन भाषा के "कम्प्यूट" से बना है। जिसे हिन्दी में संगणक कहते हैं। कम्प्यूटर डाटा को प्राप्त करने ( recieve ) स्टोर करने और process करने का कार्य करता है। कम्प्यूटर के जन्मदाता "चार्ल्स वैवेज" हैं। 

कम्प्यूटर डाटा को कलेक्ट करके इनफाॅर्मेशन में परिवर्तित करता है जिसे यूजर बहुत ही आसानी से समझ सकता। अब आप सोच रहे होंगे की कम्प्यूटर डाटा को कैसे कलेक्ट करता है, कम्प्यूटर में डाटा को इनपुट डिवाइस के माध्यम से ( keybord, mause, mike ) भेजा जाता है। जिसे कम्प्यूटर का main part CPU उस डाटा को कलेक्ट कर यानि प्रााप्त कर लेता है और उस डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट को दे देता है।

What is data - डाटा क्या है ?

अब आपके मन ऐ सवाल होगा डाटा क्या है। कम्प्यूटर में इनपुट डिवाइस द्धारा फीड सारे संख्या,अक्षर और आंकड़ों को डाटा कहते हैं। जब हम अपने की-बोर्ड या माउस के द्धारा कोई भी वर्ड या अक्षर को प्रेस करते हैं, तो वही हमारा डाटा होता है।

What is information-इनफाॅर्मेशन क्या है ?

अब बात आती है इनफाॅर्मेशन की, इनफाॅर्मेशन क्या है। इनफाॅर्मेशन एक अर्थपूर्ण डाटा होता है जिसे इनफाॅर्मेशन कहते हैं। 


Basic knowledge of computer in hindi

कम्प्यूटर इनपुट डिवाइसों के माध्यम से जो डाटा प्राप्त करता है वह बाइनरी या मशीनी ( 0-1) भाषा में होता है जिसे कम्प्यूटर समझता है और जांच करता है या प्रोसेस करता है और उस डाटा को प्रोसेस करने के बाद किसी आउटपुट डिवाइस को दे देता है वह आउटपुट डिवाइस यूजर्स को समझने योग्य बनाकर अपने सक्रीन पर या हार्ट काॅपी के रुप में दिखा देता है। इसी डाटा को इनफाॅर्मेशन कहते हैं।

computer full form - कम्प्यूटर का विस्तारक नाम

C   -  Comman     -  सामान्य 
O   -  Opterator   -  चलाना
M  -  Machine     -  यंत्र 
P   -  Particular   -  बिषेश रुप से
U   -  Use              -  प्रयोग 
T   -  Trade          -   व्यावसाय 
E   -  Education  -   शिक्षा 

R   -  Reaserch    -   खोज


कम्प्यूटर के प्रकार ( type of computer )

दोस्तों वैसे तो कम्प्यूटर कई प्रकार के होते हैं, मगर मैं बात करने वाला हूं हमेशा काम आने वाले कम्प्यूटर के बारे में, तो आओ जाने नार्मली यूज होने वाले कम्प्यूटर के प्रकार क्या हैं।

Personal computer ( पर्सनल कम्प्यूटर )

पर्सनल कम्प्यूटर मुख्यता दो प्रकार के होते हैं।

Desktop computer : डेस्कटाॅप कम्प्यूटर 

यह कम्प्यूटर दिखने में छोटा और शक्तिशाली होता है, जिसका प्रयोग ज्यादतर घरो, स्कूलों, दुकानों और अस्पतालों में किया जाता है। इस कम्प्यूटर पर केवल एक यूजर काम कर सकता है।
Computer कैसे काम करता है ?






दोस्तों इनपुट यूनिट की-बोर्ड, माउस को कहते है जब इसके द्वारा किसी भी डाटा को इनके बटनो को प्रेस करके सीपीयू को प्रोसेस के लिए दे देते हैं तो वह क्रिया इनपुट कहलाता है। सीपीयू इनपुट किए हुए डाटा को प्राप्त करके प्रोसेस करता है। प्रोसेस करने के बाद वह डाटा आउटपुट ( moniterprinter ) को दे देता है। आउटपुट सीपीयू द्धारा दिये गये डाटा को यूजर को समझने योग्य भाषा में परिवर्तित करके स्क्रीन पर दिखा देता है। ऐ सारी प्रकिया आईपीओ ( IPO ) साइकिल कहलाती है और एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करके एक कम्प्यूटर सिस्टम बनाते हैं।

कम्प्यूटर सीखें हिन्दी में >>

कम्प्यूटर के प्रकार ( type of computer )

दोस्तों वैसे तो कम्प्यूटर कई प्रकार के होते हैं, मगर मैं बात करने वाला हूं हमेशा काम आने वाले कम्प्यूटर के बारे में, तो आओ जाने नार्मली यूज होने वाले कम्प्यूटर के प्रकार क्या हैं।

Personal computer ( पर्सनल कम्प्यूटर )

पर्सनल कम्प्यूटर मुख्यता दो प्रकार के होते हैं।

Desktop computer : डेस्कटाॅप कम्प्यूटर 

यह कम्प्यूटर दिखने में छोटा और शक्तिशाली होता है, जिसका प्रयोग ज्यादतर घरो, स्कूलों, दुकानों और अस्पतालों में किया जाता है। इस कम्प्यूटर पर केवल एक यूजर काम कर सकता है।

कम्प्यूटर का विकास 
इसे जरूर पढे़ं - 

Laptop computer : लैपटॉप कम्प्यूटर

लैपटॉप कम्प्यूटर दिखने में डेस्कटाॅप कम्प्यूटर से हल्का छोटा होता है परन्तु दोनो की कार्य क्षमता लगभग बराबर होती है। लैपटाॅप कम्प्यूटर बैटरी युक्त होती है, जिसकी वजह से यह डेस्कटाॅप से मंहगा होता है इसे हम ले जाकर कहीं भी काम को कर सकते हैं। इसका प्रयोग भी हम घरों, व्यापारो, स्कूलों मे करते हैं।


Basic parts of computer : कम्प्यूटर के बुनियादी भाग

अब हम जानेंगे कम्प्यूटर के बुनियादी भाग कौन - कौन से हैं। कम्प्यूटर के मुख्यत: दो भाग होते हैं। 
  • Hardware ( हार्डवेयर )
  • Software ( साफ्टवेयर )

Hardware ( हार्डवेयर )

कम्प्यूटर के वह भौतिक भाग जिसे हम देख और छू सकते हैं, उसे हार्डवेयर कहते हैं।

Basic parts of hardware : हार्डवेयर के बुनियादी भाग 

हार्डवेयर के मुख्यत: दो भाग होते हैं।

  1. Input device
  2. Output device
  3. CPU ( central processing unit )

कम्प्यूटर के बुनियादी भाग
कम्प्यूटर के बुनियादी भाग 



Input device : इनपुट डिवाइस

इनपुट डिवाइस कम्प्यूटर का वह हिस्सा होता है जिसके द्वारा हम डाटा, निर्देश और कुछ विषेश जानकारी को कम्प्यूटर में डालते हैं। इनपुट डिवाइस के अन्तर्गत आने वाले मुख्य भाग।

Keybord : की-बोर्ड

की-बोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिसके मद्दद से हम डाटा या निर्देश को कम्प्यूटर में भेजते हैं। 

Mouse : माउस 

माउस एक इनपुट डिवाइस है जिसे प्वाइन्टिंग डिवाइस भी कहते हैं। माउस में पैन एरो होता है इन्हीं ऐरो की सहायता से हम डाटा को कम्प्यूटर को भेजते हैं।


Output device : आउटपुट डिवाइस

आउटपुट डिवाइस वह डिवाइस है जिसके द्वारा हम प्रोसेस डाटा को देख और समझ सकते है।आउटपुट डिवाइस के  बुनियादी भाग।

Monitor : माॅनिटर

माॅनिटर एक आउटपुट डिवाइस है जिसके द्वारा सीपीयू से भेजे गये प्रोसेस डाटा को समझ और देख सकते हैं। यह टीवी के भाॅति दिखने वाला डिवाइस है जिसमें कुछ कन्ट्रोल बटन होती हैं।

CPU : (central processing unit)केंद्रीय प्रकमन इकाई

सीपीयू को कम्प्यूटर का ब्रेन कहते हैं जिसका मुख्य कार्य इनपुट डिवाइस द्वारा दिये गये डाटा को प्रोसेस करके आउटपुट तक भेजना होता है। यह कम्प्यूटर का मेन भाग होता है, जो इनपुट और आउटपुट के बीच तालमेल स्थापित करता है।

Software : साफ्टवेयर 

साफ्टवेयर निर्देशों का वह समूह होता है, जो कम्प्यूटर को कार्य करने के लिये निर्देश देता है। इसके दो मुख्य भाग होते हैं।

System software : सिस्टम साॅफ्टवेयर

यह प्रोग्रामों और निर्देशों का वह समूह होता है जो कम्प्यूटर के कार्यों को कंट्रोल करता है और कार्य करने के लिय निर्देश देता है। सिस्टम साफ्टवेयर सभी हार्डवेयर डिवाइसों के मध्य सामंजस्व स्थापित करता है। आपरेटिंग साफ्टवेयर के कुछ मुख्य भाग - windows xp, windows 7, macintosh, LINUX and UNIX आदि।


Application software : एप्लीकेशन साफ्टवेयर

एप्लीकेशन साफ्टवेयर निर्देशों का वह समूह होता जिसके द्वारा यूजर अपने कार्यों को करता है। एप्लीकेशन साफ्टवेयर के मुख्य भाग - ms word, ms excel, ms access  ms power point आदि।


दोस्तों मेरे Basic knowledge of computer in hindi में आज सीखा कम्प्यूटर की कुछ बेसिक जानकारियों के बारे में। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट बाॅक्स में कमेंट जरूर करना।

सोमवार, 9 मई 2022

LIC ने मचाया धमाल : LIC ने फिर नया प्लान किया लांच ! अब सबसे कम प्रीमियम के साथ साथ मिलेगा हाई रिटर्न,जाने

LIC Launch New Plan: LIC अभी हाल में एक नई पालिसी लांच किया है जो गरीब लोगो के लीये महत्वपूर्ण साबित हो सकती है


जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) कई प्रकार के लाभ प्रदान करता है। इससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। लेकिन हाल ही में एलिसी के पास गरीब लोगों के लिए अच्छी खबर है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी..


गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए एलआईसी (LIC) ने भाग्य लक्ष्मी योजना (Bhagya Lakshmi Yojana) नाम से एक पॉलिसी पेश की है। यह कम आय वालों के लिए मददगार हो सकता है। परिपक्वता (Maturity) पर भुगतान किए गए प्रीमियम का 110% प्राप्त करना संभव है।

इस पॉलिसी को निकालने वालों को पॉलिसी अवधि की तुलना में कम प्रीमियम का भुगतान (Premium Payment) करना पड़ता है। अगर आप देखें कि यह पॉलिसी कौन ला सकता है.. 19 से 55 साल के बीच के लोग इस पॉलिसी को लेने के पात्र हैं. प्रीमियम का भुगतान 5 साल से लेकर 13 साल तक किया जा सकता है।

इस पॉलिसी में न्यूनतम गारंटी राशि 20,000 रुपये और अधिकतम गारंटी राशि 50,000 रुपये है। मैच्योरिटी (Maturity) पर और पैसा आएगा। इस पॉलिसी से लोन मिलना भी संभव है। यदि पॉलिसी सरेंडर (Policy Surendar) की जाती है तो जमा राशि का 30 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक का लाभ उठाया जा सकता है।

Note: जिनको पॉलिसी लेना है वो रितुराज चॉइस सेंटर 9993232102 में कांटेक्ट करके ले सकते है।

शनिवार, 7 मई 2022

नहीं देखा होगा ऐसा प्लान: मात्र ₹2 रोज में 395 दिन की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा और फ्री कॉल्स

 लंबी वैलिडिटी चाहिए? तो आज हम आपको एक ऐसे यूनिक प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें मात्र 2 रुपये रोज में पूरे 395 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। दरअसल, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) उपयोगकर्ताओं को एक बहुत ही किफायती 797 रुपये का प्रीपेड प्लान प्रदान करता है

जिसके साथ 2GB डेली डेटा और एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है। कीमत, वैलिडिटी और बेनिफिट सुनकर हैरान रह गए ना? जाहिर सी बात है। एक कंपनी सालभर से ज्यादा के लिए केवल 797 रुपये में 2GB डेली डेटा कैसे दे सकती है? तो आपको बता दें कि कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है। चलिए डिटेल में जानते हैं बीएसएनएल के इस यूनिक प्लान के बारे में सबकुछ…

दरअसल, प्लान में मिलने वाली मुफ्त सुविधाएं केवल पहले 60 दिनों के लिए ही रहती हैं। उसके बाद, यदि आप वॉयस कॉलिंग/डेटा/एसएमएस लाभ चाहते हैं, तो आपको उन्हें बीएसएनएल से अलग से खरीदना होगा। भले ही आप इस प्लान के साथ बीएसएनएल सिम को अपने सेकेंडरी ऑप्शन के रूप में रखने या न रखने का फैसला लें, आपकी सिम पूरे 395 दिन एक्टिव रहेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि 395 दिन कैसे? चलिए इसके बारे में भी बता देते हैं…


30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी


दरअसल, बीएसएनएल वर्तमान में इस प्लान के साथ 30 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी प्रदान कर रहा है। यानी यूजर्स को 365 दिनों के बजाय पूरे 395 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। 2GB डेली डेटा के साथ, उपयोगकर्ताओं को पहले 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।


जब पहले 60 दिनों के बाद फ्रीबीज समाप्त हो जाते हैं और आपका बीएसएनएल सिम का यूज करना है, तो आप बहुत आसानी से डेटा वाउचर या एसएमएस/वॉयस कॉलिंग वाउचर खरीद सकते हैं। है ना कमाल का प्लान?


यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए


अतिरिक्त वैलिडिटी वाला यह प्लान फिलहाल बीएसएनएल की ओर से लिमिटेड ऑफर पर है। बीएसएनएल एक निश्चित अवधि के बाद इस ऑफर को हटा देगी। हालांकि, ऑफर कब तक चलेगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


लॉन्च होने वाला है बीएसएनएल का 4G नेटवर्क


बीएसएनएल के पास लाइव 4G नेटवर्क नहीं है, लेकिन यह अभी के लिए है। साल के अंत तक, भारत को देश के कई हिस्सों में बीएसएनएल के 4G नेटवर्क देखने को मिल सकते हैं। बीएसएनएल इंडिया ने गुरुवार को कहा कि पुणे में साल के अंत तक 4G नेटवर्क लॉन्च होने की संभावना है।


यह वही समय है जब बीएसएनएल पूरे केरल में 4G नेटवर्क लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। अभी के लिए, यदि आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के लिए सेकेंडरी सिम रखना चाहते हैं, तो आप बीएसएनएल के 797 रुपये के प्लान को आज़मा सकते हैं।