What is computer - कम्प्यूटर क्या है ?
सबसे पहले जान लेते हैं कम्प्यूटर क्या है। कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस या मशीन है जो डाटा को कलेक्ट करके इनफाॅर्मेशन में परिवर्तित कर यूजर को देता है। कम्प्यूटर के उपयोग के बारे मे बात करू तो कम्प्यूटर के बिना तो जीवन ही अधूरा है। कम्प्यूटर विश्व भर में प्रयोग होने वाला उपकरण है जिसका प्रयोग घरों, अस्पतालों, व्यापारिक परिस्थितियों, रेलवे, और बैज्ञानिक अनुसंधानों में किया जाता है।
Definition of computer - कम्प्यूटर की परिभाषा
कम्प्यूटर एक स्वचालित इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जिसका मुख्य कार्य गणना करना है। कम्प्यूटर लैटिन भाषा के "कम्प्यूट" से बना है। जिसे हिन्दी में संगणक कहते हैं। कम्प्यूटर डाटा को प्राप्त करने ( recieve ) स्टोर करने और process करने का कार्य करता है। कम्प्यूटर के जन्मदाता "चार्ल्स वैवेज" हैं।
What is data - डाटा क्या है ?
What is information-इनफाॅर्मेशन क्या है ?
अब बात आती है इनफाॅर्मेशन की, इनफाॅर्मेशन क्या है। इनफाॅर्मेशन एक अर्थपूर्ण डाटा होता है जिसे इनफाॅर्मेशन कहते हैं।
Basic knowledge of computer in hindi
कम्प्यूटर इनपुट डिवाइसों के माध्यम से जो डाटा प्राप्त करता है वह बाइनरी या मशीनी ( 0-1) भाषा में होता है जिसे कम्प्यूटर समझता है और जांच करता है या प्रोसेस करता है और उस डाटा को प्रोसेस करने के बाद किसी आउटपुट डिवाइस को दे देता है वह आउटपुट डिवाइस यूजर्स को समझने योग्य बनाकर अपने सक्रीन पर या हार्ट काॅपी के रुप में दिखा देता है। इसी डाटा को इनफाॅर्मेशन कहते हैं।
computer full form - कम्प्यूटर का विस्तारक नाम
C - Comman - सामान्य
O - Opterator - चलाना
M - Machine - यंत्र
P - Particular - बिषेश रुप से
U - Use - प्रयोग
T - Trade - व्यावसाय
E - Education - शिक्षा
कम्प्यूटर के प्रकार ( type of computer )
Personal computer ( पर्सनल कम्प्यूटर )
Desktop computer : डेस्कटाॅप कम्प्यूटर
| Computer कैसे काम करता है ? |
- Ms office
- Ms word
- ms excel
- Ms paint
- external hardware ( कम्प्यूटर बाहरी भाग)
- गूगल ड्राइव के पाँच 10 जानकारी।
- गूगल डॉक्स के जानकारी।
- गूगल इक्सेल शीट की जानकारी।
कम्प्यूटर के प्रकार ( type of computer )
Personal computer ( पर्सनल कम्प्यूटर )
Desktop computer : डेस्कटाॅप कम्प्यूटर
Laptop computer : लैपटॉप कम्प्यूटर
Basic parts of computer : कम्प्यूटर के बुनियादी भाग
- Hardware ( हार्डवेयर )
- Software ( साफ्टवेयर )
Hardware ( हार्डवेयर )
Basic parts of hardware : हार्डवेयर के बुनियादी भाग
हार्डवेयर के मुख्यत: दो भाग होते हैं।
- Input device
- Output device
- CPU ( central processing unit )
![]() |
| कम्प्यूटर के बुनियादी भाग |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें